अब चंदा कोचर पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज


Now, the case of money laundering case is registered against Chanda Kochhar

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया है.

वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर करने में कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में दर्ज इस मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत और कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस मामले में पिछले महीने सीबीआई की ओर से दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत प्रवर्तन प्राथमिकी (ईसीआईआर) दाखिल की है.

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इस ऋण सौदे की मंजूरी में कथित रिश्वत की रकम को खपाने के लिए गलत व्यवहार तो नहीं किया गया है.

ईडी जल्द ही आरोपियों को सम्मन जारी कर सकता है. ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत और उनकी कंपनी वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मामले में नामजद किया है. सीबीआई ने भी इन व्यक्तियों और इकाइयों को नामजद किया है. इसमें धूत की कंपनी सुप्रीम एनर्जी और दीपक कोचर के नियंत्रण वाली न्यूपावर रीन्यूएबल पर भी मामला दायर किया गया है.

आरोप है कि धूत ने आईसीआईसीआई बैंक से ऋण मंजूर करवाने के लिए दीपक कोचर को निवेश के जरिए लाभ पहुंचाया. चंदा कोचर ने एक मई 2009 को कंपनी के सीईओ का पद संभाला था.

 


उद्योग/व्यापार