ओम बिड़ला निर्विरोध चुने गए 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष


lok sabha speaker suspends seven congress mp

 

बीजेपी सांसद और एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे गए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव को सदन द्वारा ध्वनिमत से स्वीकार किए जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बिड़ला के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की घोषणा की.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य दलों के नेता बिड़ला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए. इस दौरान पूरे सदन ने लंबे समय तक ताली बजाकर और टैबल थपथपाकर नए अध्यक्ष का अभिनंदन किया.

बिड़ला को अध्यक्ष के आसन तक ले जाने में डीएमके केटीआर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा और एलजेपी के चिराग पासवान आदि भी शामिल थे.

बिड़ला के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के लिए प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, शिवसेना के अरविंद सावंत, बीजेडी के पिनाकी मिश्रा, अकाली दल के सुखबीर बादल, जेडीयू के राजीव रंजन, केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, प्रहलाद जोशी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके केटीआर बालू और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने प्रस्ताव रखे.

इन प्रस्तावों का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रमेश पोखरियाल निशंक, शिवसेना के विनायक राउत, बीजेडी के अच्युतानंद सामंत, एलजेपी के चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, वाईएसआर कांग्रेस के पीवी मिथुन रेड्डी, अन्नाद्रमुक के पी रवींद्रनाथ कुमार, डीएमके के बालू, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के नामा नागेश्वर राव ने समर्थन किया.

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने 17वीं लोकसभा के पहले दो दिन का कामकाज सुगमता से चलाने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और उनके पैनल में शामिल कांग्रेस के के.सुरेश, बीजद के बी महताब तथा भाजपा के ब्रजभूषण शरण सिंह का आभार जताया.

उन्होंने लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव का भी धन्यवाद जताया.

ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें