मराठा आरक्षण का रास्ता साफ होने के संकेत


supreme court dismissed review petition by devendra fadanvis

 

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण लागू होने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान इसके संकेत दिए हैं. प्रदेश में मराठा समुदाय लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहे था.

महाराष्ट्र के पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह बयान दिया है.

अहमदनगर में एक रैली के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, “हमें अल्पसंख्यक आयोग से मराठा आरक्षण पर रिपोर्ट मिली है. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि एक दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार रहें.”

मराठा आरक्षण आंदोलन के बाद हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि आसाधारण परिस्थितिओं और पिछड़ेपन को देखते हुए मराठा लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा था, “हमें यह वास्‍तव में साबित करना होगा कि मराठा वास्‍तव में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं. उनकी असाधारण परिस्थितियों और पिछड़ेपन को देखते हुए मराठा लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए.”

मराठा क्रांति मोर्चा ने आरक्षण के मुद्दे पर 25 जुलाई को मुंबई बंद का आह्वान किया था. इस दरम्यान नवी मुंबई में हिंसा देखने को मिली थी.


ताज़ा ख़बरें