आप की अगुवाई में विपक्ष आज जंतर-मंतर पर


opposition will unite on jantar mantar delhi

  फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने को तैयार है. इसके लिए विपक्षी नेता आज जंतर-मंतर पर एकत्र होंगे. इस बार ये इस महारैली का आयोजन आम आदमी पार्टी की अगुआई में हो रही है.

विपक्ष की इस रैली को ‘तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ सत्याग्रह’ नाम दिया गया है.

आप नेता अरविंद केजरीवाल बीजेपी को लेकर काफी मुखर रहे हैं. केजरीवाल ने रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया था.

आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस  नेता फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  प्रमुख शरद यादव हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल और अन्य पार्टियों के नेता भी महारैली को संबोधित करेंगे.

उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैली में शिरकत कर रहे हैं तो दिल्ली सरकार में मंत्री राय ने कहा कि उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. ये बात देखने वाली होगी कि कांग्रेस आप की बुलाई इस रैली में हिस्सेदारी करती है या इससे दूरी बनाकर रखती है.

राय ने बताया कि पार्टी ने उन सभी विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा है जो पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी की ओर से आयोजित की गई बीजेपी विरोधी रैली में शामिल हुए थे.

अब जबकि आम चुनाव में बहुत ही कम समय रह गया है तब इस तरह की रैली का आयोजन कर विपक्ष मतदाताओं को संदेश देना चाहता है. इसके साथ ही इसे विपक्षी एकता को और मजबूत करने की कोशिश के तौर देखा जा रहा है.


ताज़ा ख़बरें