पश्चिम बंगाल में गांधी जयंती के मौके पर स्कूल खुले रखने का आदेश


Orders to keep schools open on the occasion of Gandhi Jayanti in West Bengal

 

ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल के सभी सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को गांधी जयंती के मौके पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया है. आमतौर पर गांधी जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी होती है.

अखबार द टेलीग्राफ ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को दो अक्टूबर को राष्ट्रीय झंडा फहराने के साथ जुलूस निकालने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेमिनार के आयोजन का आदेश दिया है.  इसके साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर वर्ष भर कार्यक्रम करने की योजना है.

हाल ही में शिक्षा विभाग ने ईश्वर चंद विद्यासागर की 200वीं जयंती के मौके पर ‘ईश्वर चंद विद्यासागर सप्ताह’ मनाने का आदेश जारी किया था.

जानकारों का मानना है कि बदले राजनीतिक माहौल में विपक्षी पार्टियां महात्मा गांधी की विरासत को बीजेपी से बचाने के लिए ऐसा कदम उठा रही हैं.

केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग गांधी जयंती के मौके पर सफाई अभियान सहित सप्ताहभर तक चलने वाले कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.

एक सरकारी सूत्र ने कहा, “मुख्यमंत्री नहीं चाहती हैं कि भगवा समूह महात्मा गांधी की विरासत पर दावा कर पाए. उनका विश्वास है कि अगर स्कूल गांधी पर कार्यक्रमों का आयोजित करते हैं तो इससे छात्र और शिक्षक उनके जीवन को समझ पाएंगे और भगवा एजेंडे के प्रभाव से बच पाएंगे.”

सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में दो अक्टूबर के कार्यक्रम के माध्यम से शांति, अहिंसा, सांप्रदायिक सद्भाव, देशभक्ति और भाईचारा को लेकर गांधी के विचार के बारे में बताने को कहा गया है और इसमें अभिभावकों व स्थानीय लोगों को शामिल करने को कहा गया है. .

एक शिक्षक ने बताया कि पिछले साल दो अक्टूबर को स्कूल में पढ़ाई नहीं हुई थी लेकिन उन्होंने गांधी के विचारों पर चर्चा की थी. हालांकि इससे पहले तक दो अक्टूबर को छुट्टी मिलती रही है.


Big News