हमारी टीम 2017 की चैंपियन ट्रॉफी से बेहतर: विराट कोहली


Our team is better than Champions Trophy 2017: Virat Kohli

  Twitter

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि उनकी टीम 2017 की चैंपियन ट्रॉफी की टीम से बेहतर है.

टीम इंडिया पांच जून को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

कोहली ने कहा,”चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद हमने टीम में काफी बदलाव किए. मीडिल ओवर में विकेट लेने के लिए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया और टीम को अधिक संतुलन देने की भी कोशिश की.

केदार जाधव के बारे में कोहली ने कहा कि वह फिलहाल नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं और काफी हद तक फिट हो चुके हैं. विराट कोहली ने कहा केदार टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और वे टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करते हैं.

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम के चयन को लेकर कहा कि हम पिच की परिस्थिति और विपक्षी टीम को देखते हुए टीम का चयन करेंगे और इसी वजह से विश्व कप के लिए सबसे अच्छी टीम चुनी गई है.

बतौर कप्तान अपने पहले विश्व कप के बारे में कोहली ने कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है. कोहली ने कहा विश्व कप किसी भी कप्तान के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं हैं. इस लंबे टूर्नामेंट में हर बार आपके सामने अलग टीम होगी और उस दिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

डेल स्टेन के विश्व कप में बाहर होने पर विराट ने कहा कि स्टेन के बाहर होने की खबर से दुखी हूं और स्टेन के खेल को में काफी पसंद करता हूं.


ताज़ा ख़बरें