पाकिस्तान ने बालाकोट हमले के बाद बंद हवाई क्षेत्र को फिर से खोला
पाकिस्तान ने भारत से लगे अपने वायु क्षेत्र को सभी नागरिक विमानों की उड़ानों के लिए खोल दिया है. भारतीय वायुसेना के बालाकोट में किए गए हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने वायु क्षेत्र में भारतीय विमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी. भारतीय उड़ानें पाकिस्तान के कुल 11 हवाई मार्गों से होकर गुजरती थीं लेकिन पाकिस्तान ने बालाकोट हमले के बाद इनमें से दक्षिणी हिस्से के दो मार्गों को छोड़कर बाकी सभी को बंद कर दिया था.
पाकिस्तान के इस फैसले से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिली है जिसे इस दौरान लगभग 491 करोड़ का नुकसान हुआ. इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर को भी कुल मिलाकर करीब 60 करोड़ का नुकसान हुआ. इस पाबंदी के चलते एयर इंडिया को पाकिस्तान से गुजरने वाली अपनी बहुत सी उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 16 जुलाई को लगभग रात 1 बजे से ही भारतीय उड़ानें पाकिस्तान के वायु क्षेत्र से गुजर सकेंगी. पाकिस्तान ने नागरिक उड्डयन विभाग ने पीटीआई को बताया कि लगभग 16 जुलाई को रात 12.41 मिनट से पाकिस्तान का वायु क्षेत्र सभी नागरिक विमानों के लिए खुला रहेगा.
भारतीय वायु सेना ने 31 मई को दोनों देशों के बीच बालाकोट हमले के बाद बढ़े तनाव के चलते भारतीय एयरस्पेस पर लगाई अस्थाई पाबंदियों को हटा लिया था हालांकि इससे ज्यादातर व्यवसायिक एयरलाइंस को कोई फायदा नहीं हुआ था. ये सभी एयरलाइंस पाकिस्तान के वायु क्षेत्र से पाबंदी हटने का इंतजार कर रही थीं.