भारत-पाक ने एक दूसरे पर संघर्ष विराम तोड़ने का आरोप लगाया
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में तंगधार सेक्टर से लगते पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. एएनआई के मुताबिक हमले में कम-से-कम चार पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन और सीमा पार से आतंकियों को भेजने की कोशिशों के जवाब में सेना ने ये कार्रवाई की.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गए. जिसके बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
इससे पहले पाकिस्तान ने 18 अक्टूबर को भी जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
पाकिस्तान की ओर से नौ भारतीय सैनिकों की मौत का दावा किया गया है. एक ट्वीट में पाकिस्तान ने भारत की ओर से संघर्ष विराम तोड़ने का आरोप लगाया है.