इमरान खान की पार्टी ने हिंदी में किया ट्वीट


modi has made historical blunnder by revoking kashmir's autonomy says imran khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की मांग उठी थी. पाकिस्तान की संसद में इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पेश किया था. अब इमरान खान ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस पुरस्कार के लिए उपयुक्त हैं. ये बात उनकी पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है. इसमें ध्यान देने योग्य बात ये है कि पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के इस बयान को शुद्ध हिंदी में ट्वीट किया है. इमरान खान ने कहा था कि जो व्यक्ति कश्मीर मुद्दे का समाधान करेगा, वही नोबेल शांति पुरस्कार के लिए योग्य होगा.

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने इमरान खान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं नोबेल शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हूं. इसका योग्य व्यक्ति वह होगा जो कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार कश्मीर विवाद का समाधान करता है और उपमहाद्वीप में शांति एवं मानव विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.’’

इससे पहले बीती दो मार्च को पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली के सचिवालय को एक प्रस्ताव सौंपा गया. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने के खान के फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है.

प्रस्ताव के अनुसार खान ने वर्तमान तनाव में जिम्मेदारीपूर्वक कार्य किया और वह नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं.

कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया था.


Big News