भारतीय पायलट को रिहा किया जाएगा: इमरान खान


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

पाकिस्तान ने भारतीय पायलट की रिहाई के लिए हामी भर दी है. पाकिस्तान के प्रधनामंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में इस बात की घोषणा की. इमरान खान ने कहा कि भारतीय पायलट अभिनंदन को आगामी एक मार्च को भारत के हवाले किया जाएगा. इससे पहले विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर भारतीय पायलट की वापसी से तनाव कम होता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान की तरफ से भारत के सौंपे डॉजियर (राजनयिक पत्र) पर खुले दिल से विचार करने की बात भी कही जा चुकी है. कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका और उसके यहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के शिविरों की मौजूदगी के बारे में “खास विवरण” पर भारत द्वारा सौंपे गए डॉजियर का “खुले दिल” से आकलन करेगा.

सीमा रेखा पर भारत पाकिस्तान की वायु सेनाओं की झड़प के बाद भारतीय पायलट पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में आ गया था. इस संघर्ष में भारतीय वायु सेना ने एक मिग विमान गंवाया था.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से भारतीय पायलट की रिहाई के संकेत दिए थे.

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से भी इस बारे में बात की थी. चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसने दोनों देशों से बातचीत को प्राथमिकता देने की बात कही है.

भारत ने पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब कर भारतीय पायलट की तत्काल और सकुशल रिहाई की मांग की थी. मंत्रालय ने नयी दिल्ली में कहा कि भारत ने पाकिस्तान को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.

इसके साथ ही एक घायल सैनिक को पड़ोसी देश द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और जिनेवा संधि के नियमों का उल्लंघन कर ‘‘अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने पर’’ भी भारत ने सख्त ऐतराज जताया. भारत ने अपने सैन्य संस्थानों पर हमला करने को लेकर विरोध जताया है.


Big News