ट्रंप के खिलाफ अभियोग की खुली सुनवाई को संसद की मंजूरी
अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग की जांच के अगले चरण की अनुमति दे दी है. इसके बाद इंटेलिजेंस कमिटी के द्वारा मामले की खुली सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है. अमेरिकी सांसदों ने पहली बार इस मामले में वोटिंग से फैसला किया है. ह्वाइट हाउस ने पार्टी के आधार पर वोटिंग की निंदा की है.
प्रस्ताव के पक्ष में 232 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ में 196 वोट पड़े. केवल दो डेमोक्रेटिक सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया.
ट्रंप ने स्पीकर पेलोसी और डेमोक्रेट्स पर अपेक्षा के अनुरूप काम करने की बात कही है.
संसद की स्पीकर नैन्सी पलोसी ने वोटिंग से पहले कहा कि अब जनता सभी मुद्दों को सीधे देख सकती है.
25 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ट्रम्प की बातचीत के सार्वजनिक होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था और इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की आधिकारिक प्रक्रिया भी शुरू की गई.
इस ‘व्हिसलब्लोअर’ ने इस बातचीत के आधार पर अगस्त में ट्रम्प के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि वह अमेरिकी चुनाव में अपने फायदे के लिए विदेशी ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बातचीत में ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से 2020 राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बेटे हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच करने की अपील की थी.