सऊदी अरब: क्राउन प्रिंस की आलोचना करने पर नेटफ्लिक्स का कॉमेडी शो बैन


Patriot act banned in Saudi Arabia

  www.hollywoodreporter.com

सऊदी अरब सरकार की ओर से दबाव के बाद नेटफ्लिक्स ने कॉमेडी शो  ‘पैट्रियट एक्ट’ का प्रसारण रोक दिया है. शो में अमेरिकन लेखक, कॉमेडियन और टेलीवजन होस्ट हसन मिन्हाज ने सऊदी अरब की राजशाही का मजाक उड़ाया था. हालांकि इसे बाकी देशों में अब भी देखा जा सकता है.

सऊदी अरब के संचार एवं सूचना तकनीक कमीशन की ओर से शिकायत मिलने के बाद नेटफ्लिक्स ने इसकी स्ट्रिमिंग रोक दी है. कमीशन ने शो को देश के साइबर अपराध कानून का उल्लंघन बताया था.

टाइम में छपी खबर के मुताबिक, मिन्हाज ने कॉमेडी शो में वाशिंटगन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर राजशाही की आलोचना की है. जिनमें मध्य पूर्व देशों के साथ अमेरिका और वहां की कंपनियों के रिश्तों पर तीखी टिप्पणी शामिल है.

मिन्हाज ने कॉमेडी शो में मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के प्रयासों, यमन पर बमबारी, मां सहित सैकड़ों चचेरे भाइयों, आलोचकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जेल में डालने की आलोचना की है.

उन्होंने यह भी कहा कि, “सऊदी अरब उनके मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.”

उन्होंने उबेर के साथ सऊदी अरब की डील की भी आलोचना की है. सिलिकन वैली की कंपनी ने यहां करोड़ो का निवेश किया है.

सऊदी में सार्वजनिक कानूनों, धार्मिक मूल्यों, सार्वजनिक शिष्टाचार और निजता का उल्लंघन करने वाली सामग्रियों के प्रोडक्शन और प्रसारण यहां तक कि इसे हार्ड डिस्क में रखने पर भी पांच साल की जेल या 800,000 डॉलर के आर्थिक दंड का प्रावधान है.

संबंधित खबरें : भारत में धर्म और कानून को लेकर भ्रमित है फेसबुक

नेटफ्लिक्स की ओर से कॉमेडी शो को हटाने की आलोचना भी हो रही है. कंपनी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि वह कलाकारों की स्वतंत्रता का मजबूती के साथ समर्थन करती है. सऊदी अरब के स्थानीय कानून के आधार पर कॉमेडी शो का प्रसारण रोका गया है.

(इनपुट  Inquisitr से भी)

 


Big News