पीएमसी बैंक घोटाला: एचडीआईएल के प्रमोटरों ने पत्र लिखकर अपनी संपत्तियां बेचने का अनुरोध किया


pmc bank ed raided six locations in delhi

 

रियल एस्टेट समूह एचडीआईएल के प्रमोटरों राकेश और सारंग वधावन ने आरबीआई और जांच एजेंसियों से पीएमसी बैंक का बकाया चुकाने के लिए अपनी संपत्तियां बेचने का अनुरोध किया है.

ये दोनों पीएमसी बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी हैं.

वधावन पिता-पुत्र के प्रवक्ता ने एक पत्र जारी किया है.

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार, पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉओपरेटिव बैंक का घोटाला 4,355 करोड़ रुपये का है.

गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है, ”हम प्राथमिकी में लगाए आरोपों को खारिज करते हुए आपसे अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने और इसे संबंधित कंपनियों द्वारा लिए कर्ज के रूप में चुकाने के वास्ते फौरन कदम उठाने का अनुरोध करते हैं.”

पत्र में संपत्तियों की दी गई सूचियों में कई महंगी कारें शामिल हैं.


Big News