ब्रिटेन: प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन के घर पुलिस बुलाई गई


brexit bill passed in parliament but deadline rejected

 

ब्रिटेन की मीडिया के मुताबिक शुक्रवार को एक विवाद के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और उनकी साथी के घर पर पुलिस बुलाई गई. यह घटना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में जॉनसन के अंतिम दो में जगह बनाने के कुछ ही घंटों बाद हुई.

‘द गार्डियन डेली’ की खबर के अनुसार जॉनसन के पड़ोसी ने बोरिस की एक साथी के घर से चीखने, चिल्लाने और मारपीट की आवाज आने की शिकायत की, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

समाचार पत्र के अनुसार जॉनसन की साथी कैरी साइमंड्स लंदन के पूर्व मेयर जॉनसन को यह कहती हुई सुनी गईं कि “मेरे घर से चले जाओ.”

लंदन मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने कहा कि उसके पास बृहस्पतिवार देर रात 12 बजकर 24 मिनट पर स्थानीय निवासी का फोन आया था.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोन करने वाला पड़ोसी महिला की सुरक्षा को लेकर चिंतित था.

प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और उस पते पर रहने वाले सभी लोगों से बात की. वे सभी सुरक्षित और ठीक हैं.

ब्रिटेन के मौजूदा विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन थेरेसा मे के इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला जेरेमी हंट से है.


ताज़ा ख़बरें