पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 15 लोग घायल


poorva express derailed, 15 injured

 

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे कानपुर के पास पटरी से उतर गए हैं. इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की सूचना है.

उधर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे हैं. वहीं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने 12 डिब्बे पटरी से उतरने की जानकारी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं और दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे.

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में 15 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9:स्लीपर क्लास:,बी1 से बी5: पांच थर्ड एसी, ए1, ए2:दो सेकेंड सी और एचए1:प्रथम एसी, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया. इसमें दस यात्री डिब्बे, एक पैंट्री कार तथा एक एसएलआर डिब्बा शामिल है.


ताज़ा ख़बरें