ब्रिटेन में क्रिसमस पूर्व आम चुनाव को विपक्षी पार्टी का समर्थन


jeremy corbyn boycotts trump state dinner

 

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी समय पूर्व चुनाव के लिए राजी हो गई है. पार्टी नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा कि वह आम चुनाव के लिए तैयार हैं. इसके बाद क्रिसमस से पूर्व ब्रिटेन में आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

डेमोक्रेट्स और स्कॉटिस नेशनल पार्टी के द्वारा बोरिस जॉनसन के प्रस्ताव के समर्थन के बाद मध्यावधि चुनाव के आसार बन रहे हैं. अब कोर्बिन ने भी चुनाव के समर्थन की घोषणा कर दी है.

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने कहा, ‘मैं लगातार दोहराया हूं कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट में 31 जनवरी तक विलंब करने के यूरोपीय संघ के नेताओं द्वारा सोमवार को लिये गये फैसले का मतलब यह है कि अगले तीन महीनों तक बगैर समझौते ब्रेक्जिट पर आगे नहीं बढ़ा जाएगा.

बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली ब्रिटेन की सरकार 12 दिसंबर को आम चुनाव चाहती है.

उन्होंने कहा, ”हम अब अपने देश में वास्तविक बदलाव के लिये एक ऐसा सर्वाधिक महत्वाकांक्षी अभियान शुरू करेंगे, जैसा देश में कभी नहीं हुआ होगा.”

गौरतलब है कि जॉनसन ने 12 दिसंबर को चुनाव कराने का आह्वान किया है लेकिन लेबर और अन्य विपक्षी दल नौ दिसंबर के नजदीक की तारीख पर जोर दे रहे हैं.

लेबर पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ”यह चुनाव दिसंबर में होंगे.”

ईयू ने 28 अक्टूबर को तीसरी बार ब्रेग्जिट डील की समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संसद में एक और विधेयक पेश कर 12 दिसंबर तक आम चुनाव कराने की चौथी कोशिश करने की संभावना है.

यूरोपीय संघ द्वारा ब्रेग्जिट समयसीमा को 31 जनवरी तक बढ़ाये जाने के बाद, जॉनसन की इसी तरह की (जल्द चुनाव कराने की) एक कोशिश सांसदों ने एक दिन पहले ही खारिज कर दी थी.

यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को 31 अक्टूबर तक बाहर निकालने के लिये जॉनसन के ‘करो या मरो’ संकल्प के नाकाम होने के बाद अब उन्हें हाऊस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद के निचले सदन) से मध्यावधि चुनाव का विधेयक पारित करा लेने की उम्मीद है.

जॉनसन की तीन नाकाम कोशिशों के बाद इस बार उन्हें कहीं अधिक संभावना नजर आ रही है क्योंकि उन्हें सांसदों के सिर्फ सामान्य बहुमत की जरूरत है.

मतदान में जॉनसन ने सफलता नहीं मिलने पर निचले सदन से कहा, ”हम इस स्थिति को जारी नहीं रहने देंगे और किसी न किसी रास्ते हम चुनाव की ओर बढ़ेंगे.”

उन्होंने कहा, ”सरकार 12 दिसंबर को चुनाव कराने के लिए एक विधेयक पेश करने का नोटिस देगी ताकि हम आखिरकार ब्रेग्जिट को पूरा कर सके.”


Big News