मध्य ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों से भारत फायदे में: द्रविड़
ICC
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को विश्व कप में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी विश्व कप जीतने वालों की दौड़ में प्रबल दावेदार हैं, जो 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा है.
द्रविड़ ने कहा कि,”पिछले साल भारत ए के इंग्लैंड दौरे के लिए गई थी, परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस साल विश्व कप में बड़े स्कोर बनेंगे. बड़े स्कोर वाले मैच में ओवेरों के बीच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी.
“हमारे पास कई ऐसे गेंदबाज हैं जो मैच के बीच में विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं जैसे जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल,जो भी टीम बीच के ओवेरों में विकेट लेगी वह हाई स्कोरिंग मैच को लो स्कोरिंग मैच में तब्दील कर पाएगी.
भारत ने अपना आखरी वनडे मैच 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें भारत को 3-2 से से हार का समना करना पड़ा था. भारत ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है जो कुल मिलाकर एक अच्छा प्रदर्शन है.
द्रविड़ ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,” मुझे लगता है पिछले दो साल भारतीय टीम के लिए काफी अच्छे रहे हैं. हम दुनिया की नम्बर दो टीम हैं ऐसे में हमें जीत की उम्मीद करनी चाहिए. मुझे लगता है कि यह वर्ल्ड कप काफी मुश्किल होने वाला है हर टीम तैयारी के साथ आई है और हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी है जो हर दिन एक नया टारगेट सेट करते है जो मुझे लगता है कभी नहीं हासिल किये जा सकेंगे. सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाएं हैं और विराट सचिन से बस 10 शतक ही दूर हैं.
विराट का साल 2014 में किया गया ऑस्ट्रेलिया का दौरा ख़ास नहीं रहा था और उनका इंग्लैंड का दौरा भी ज्यादा प्रभावी नहीं रहा था. लेकिन अगली बार जब भी वह वहां गए एक बेहतर खिलाड़ी बनकर गए.