पत्रकार की पिटाई के मामले में प्रेस काउंसिल ने गठित की जांच समिति
उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे पुलिस द्वारा कथित तौर पत्रकार को मारे जाने के मामले में प्रेस काउंसिल ने दो सदस्यों की जांच समिति गठित की है. बताया जा रहा है कि प्रेस काउंसिल ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जय शंकर और उत्तम चंद को जांच के लिए नियुक्त किया है.
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. पत्रकार को पीटे जाने की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई थी और इस वीडियो को कई मीडिया समूहों ने प्रसारित किया था. इस वीडियो में सादे कपड़ों में रेलवे के पुलिसवालों को पत्रकार को पीटते हुए देखा जा सकता है.
पीड़ित पत्रकार का नाम अमित शर्मा है. अमित शर्मा ने 12 जून को अपनी पिटाई और फिर इसके बाद जेल में हुई बदसलूकी को लेकर शिकायत की थी.