पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी के निलंबन पर रोक
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण(सीएटी) की बेंगलुरू बेंच ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर रोक लगा दी है. भारतीय चुनाव आयोग ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
मोहम्मद मोहसीन ने ओडिशा के संबलपुर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया था.
एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से आयोग ने मोहम्मद मोहसिन को निलंबित किया था.
सीएटी के निर्णय के बाद चुनाव आयोग ने आईएसएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन का निलंबन आदेश वापस ले लिया है. हालांकि चुनाव आयोग अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है. मामले में तीन जून को अगली सुनवाई की जाएगी.