प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे को भारत आने का न्योता दिया


Prime Minister Narendra Modi invited Japan's PM Shinzo Abe to come to India

  Free Press Journal

जी20 देशों के समूह की बैठक में भाग लेने जापान पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से अलग से मुलाकात हुई है. इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और वाराणसी कन्वेंशन सेन्टर को लेकर बातचीत हुई.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, भगोड़े आर्थिक अपराधियों और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की और अक्टूबर में होने वाले सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिरकत करने का एलान किया.

जापान में रीवा युग की शुरुआत और मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है.

प्रधानमंत्री ने आबे और जापान के नागरिकों को रीवा युग की शुरुआत के लिये बधाई दी. एक मई को नए सम्राट नारुहितो के पद संभालने के साथ ही जापान में रीवा युग की शुरुआत हो गई.

मोदी ने अपने साथ जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत के लिये आबे का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने जी-20 के अध्यक्ष के रूप में जापान के नेतृत्व की भी प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि आबे ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर पिछले जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की पहलों का भी जिक्र किया और कहा कि जी-20 को भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के तहत इस समस्या से निपटना चाहिये.

मोदी ने कहा कि वह सितंबर की शुरुआत में व्लादिवोस्टक में पूर्वी आर्थिक मंच के सम्मेलन के दौरान आबे से दोबारा मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हैं. मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.

मोदी ने पूर्वोत्तर भारत में ढांचागत परियोजनाओं में जापान के योगदान की भी प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री ने आपदा विरोधी ढांचा खड़ा करने में जापान का सहयोग भी मांगा.

जापान ने बुलेट परियोजना को पूरा करने के लिए भारत को 79,000 करोड़ रुपये का लोन दिया है. इस परियोजना का 2022 तक पूरा होना है.

इसके साथ ही जापान से वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये भारत को उधार मिला है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच आपसी मदद को लेकर विस्तृत रूप से और सकारात्मक बातचीत हुई है.

गोखले ने कहा, “आबे ने जी-20 शिखर सम्मेलन से अपनी अपेक्षाओं के साथ चर्चा शुरू की. उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व के बारे में भी बात की.”

जापान में पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद हमने भारत और जापान के बीच रिश्तों को मजबूती देने के लिए अपने दोस्त शिंजो आबे के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने राजधानियों और राजदूतों से ऊपर उठकर जनता के साथ जुड़ने का काम किया है.

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब दुनिया के साथ भारत के रिश्तों की बात आती है तो जापान का स्थान सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है. भारत और जापान के संबंध आज से नहीं सदियों से रहे हैं. उन्होंने एक-दूसरे की संस्कृति को सम्मान देने की बात कही.

दोनों देशों के नेताओं की बैठक से पहले शिंजो आबे ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अब भारत आने की उनकी बारी है और वह इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फोन पर मेरी जीत की शुभकामनाएं देने वालों में आप पहले नेता हैं. पीएम मोदी ने शिंजो को भारत आने का न्योता दिया.

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सात महीने में दूसरी बार जापान आने पर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. यह इत्तेफाक है कि इससे पहले आपने हमारे प्रिय मित्र शिंजो आबे के प्रति विश्वास जताया था. आज जब मैं यहां हूं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने इस प्रधान सेवक पर बड़ा विश्वास जताया है.

28 जून को जापान, भारत और अमेरिका के बीच बातचीत होने वाली है.


ताज़ा ख़बरें