केरल के प्रधान सचिव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात


ex union minister Khan bjp leaders soundararajan koshyari dattatreya appointed governors

 

केरल के प्रधान सचिव टोम जोस ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से सोमवार को मुलाकात की.

जोस और खान के बीच बैठक ऐसे समय में हुई है जब केरल के राज्यपाल ने उन्हें सूचित किए बिना संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सीपीएम नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार से रविवार को रिपोर्ट मांगी थी.

ऐसा बताया जा रहा है कि यह बैठक 20 मिनट तक चली.

सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि प्रधान सचिव ने राज्यपाल को सूचित किया कि सरकार ने किसी नियम का जानबूझकर उल्लंघन नहीं किया है.

खान ने कहा था कि इसे ‘निजी लड़ाई’ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

खान ने कहा था, ”यह निजी लड़ाई नहीं है. मेरी एकमात्र चिंता है कि संविधान और कानून कायम रहे और सरकार के कामकाज कानून के अनुरूप किए जाएं.’

एलडीएफ सरकार ने इस कानून के खिलाफ 13 जनवरी को शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था और अनुरोध किया था कि यह घोषित किया जाए कि यह संविधान के अनुरूप नहीं है.

इससे नाराज खान ने गुरुवार को कहा था कि यह ‘अनुचित’ था और प्रोटोकॉल एवं शिष्टाचार कहता है कि न्यायालय जाने से पहले सरकार को उन्हें सूचित करना चाहिए था.


Big News