भारतीय मूल की प्रीति पटेल ब्रिटेन की गृह मंत्री बनीं


Priti Patel takes charge as first British Indian home secretary

 

ब्रिटेन की नई बोरिस जॉनसन सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. इस नई नवेली सरकार में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया है. जबकि पाकिस्तान से संबंध रखने वाले साजिद जावेद को वित्त मंत्री बनाया गया है.

प्रीति पटेल पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे की ब्रेक्जिट रणनीति के मुखर आलोचकों में शामिल रहीं हैं. वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री हैं.

प्रीति कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए ‘बैक बोरिस’ अभियान की प्रमुख सदस्य थीं और पहले से संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

उन्होंने उनकी नियुक्ति की घोषणा से कुछ घंटे पहले कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि कैबिनेट आधुनिक ब्रिटेन और आधुनिक कंजरवेटिव पार्टी को प्रदर्शित करे.”

गुजराती मूल की नेता प्रीति ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं.

उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट की पहली नियुक्ति के तहत पूर्व गृह मंत्री साजिद जाविद को वित्त मंत्री बनाया है. वह फिलिप हैमंड की जगह लेंगे.

सामान्य पृष्ठभूमि के पूर्व बैंकर जाविद प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे. लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के साथी सांसदों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने जॉनसन के नाम को अपनी मंजूरी दी थी.

बोरिस जॉनसन की टीम में एक और भारतीय आलोक शर्मा को भी जगह दी गई है. आलोक को अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री बनाया गया है. इससे पहले वे रोजगार मामलों के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें