मंत्री के कथित वायरल ऑडियो पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा


priyanka gandhi on jamia firing

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाती सिंह द्वारा एक पुलिस अफसर को फोन पर कथित रूप से धमकाये जाने का ऑडियो वायरल होने के मुद्दे पर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

प्रियंका ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘यूपी में बीजेपी सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये ऊपर कौन है जो चाहता है कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो.:’

उन्होंने यह भी कहा, ‘डीएचएफएल—पीएफ घोटाला, सिडको—पीएफ, होमगार्डस वेतन घोटाला और एलडीए घोटाला. इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.’

प्रदेश की महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह का एक कथित आडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह कैंट की पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक बिल्डर के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज करने का दबाव बना रही हैं.

बातचीत में यह भी सुनाई दे रहा है कि स्वाती ने पुलिस अफसर से कहा है कि यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है.

मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वाती को अपने आवास पर तलब किया था. उन्होंने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से भी रिपोर्ट मांगी है.


Big News