CAA के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य जगहों पर प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है. इसमें नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्व दिल्ली और लाल किला का क्षेत्र शामिल है. कानून के विरोध में लोग मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च करने वाले थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़ी रैली हो रही है. यह मार्च उत्तरी कोलकाता के बिधान सरानी में विवेकानंद की मूर्ती से लेकर बेलाघाट स्थित गांधी भवन होगा.
इससे पहले कोलकाता के जादवपूर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्यपाल जगदीप धंखड़ की गाड़ी को परिसर आने से रोक दिया. छात्र वहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के लिए जुटे थे. छात्रों के विरोध के बाद राज्यपाल को वापस लौटना पड़ा.