खुदरा वाहनों की बिक्री में गिरावट का दौर जारी, जून में बिक्री 5.4 फीसदी फिसली


passenger vehicle retail sell fell twenty percent in september

 

नकदी की कमी और मानसून में देरी से जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.6 फीसदी घटकर 2,24,755 यूनिट रही. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बताया कि जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.

वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच फीसदी की गिरावट के साथ 13,24,822 यूनिट पर रही. यह आंकड़ा पिछले साल जून में 13,94,770 रहा था.

संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48,752 यूनिट पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 पर रही थी.

फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 48,447 वाहनों पर रही. यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 वाहनों पर रहा था.

फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 फीसदी गिरकर 16,46,776 यूनिट पर रहा है. पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 पर रहा था.

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज ने बयान जारी कर कहा, ”सकारात्मक रुख एवं उम्मीदों के साथ शुरुआत के बावजूद महीने का समापन नकदी संकट एवं मानसून में देरी के कारण नकारात्मक वृद्धि के साथ हुआ.”

उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों में उपभोक्ताओं की धारणा कमजोर बनी रही


Big News