सिंधु विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची


PV Sindhu beats Tai Tzu Ying in BWF World Championship

 

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की तेइ झू यिंग को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण पदक जीतने की तरफ उन्होंने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.

स्विटजरलैंड के बासेल में हुए मैच में सिंधू ने इसके साथ ही टूर्नामेंट का अपना पांचवां पदक पक्का किया. वह इससे पहले दो रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पिछले दो आयोजनों में रजत पदक जीतने वाली सिंधू ने विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को पछाड़ने के बाद 71 मिनट तक चले बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 12-21 23-21 21-19 से हराया.

ओलंपिक रजत पदक विजेता 24 साल की सिंधू फाइनल में जगह पक्की करने के लिए चीन की चेन यू फेइ और डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेंगी.

सिंधू ने इस मुकाबले में गजब की तेजी दिखाई और शुरुआती गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की. तेइ झू यिंग के खिलाफ सिंधू का रिकार्ड अच्छा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए 14 मुकाबले में सिंधू सिर्फ चार में ही जीत दर्ज कर सकी हैं और उनकी यह जीत लगातार छह हार के बाद आई है.

तेइ झू यिंग ने पहला गेम बेहद ही आसानी से जीत कर सिंधू को परेशानी में डाल दिया. दूसरे गेम में सिंधू ने वापसी की और 2-0 की बढ़त कायम की लेकिन तेइ झू ने स्कोर को 3-3 से बराबर करने के बाद 8-5 की बढ़त ले ली. सिंधू ने एक बार फिर से लय हासिल करके ब्रेक के समय 11-9 की बढ़त कायम कर ली. इसके बाद स्कोर 12-12 और 15-15 की बराबरी पर था.

सिंधू ने 18-16 की बढ़त हासिल की लेकिन तेइ झू यिंग ने फिर से स्कोर को 20-20 से बराबर कर दिया. उन्होंने इसके बाद कुछ शानदार शॉट लगाकर गेम 23-21 से अपने नाम किया.

निर्णायक सेट में तेइ झू यिंग ने एक बार फिर शानदार शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त कायम की. उन्होंने अपना दबदबा बनाते हुए 8-4 की बढ़त हासिल कर ली. सिंधू ने इसके बाद वापसी की और स्कोर उनके पक्ष में 7-9 हो गया.
सिंधू ने लय जारी रखते हुए स्कोर को 14-14 से बराबर करने के बाद 18-17 की बढ़त कायम की. तेइ झू यिंग ने इसके बाद दो गलतियां की जिसका फायदा उठाकर सिंधू ने मैच अपने नाम कर लिया.


खेल-कूद