पीवी सिंधु ने किया #MeeToo का समर्थन
हाल ही में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने वाली पीवी सिंधु ने मीटू अभियान की सराहना की है. 23 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने मीटू अभियान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना पर शर्मिंदा होने की जरुरत नहीं है.
हैदराबाद पुलिस की ओर से आयोजित सेक्सुअल हैरेसमेंट (आउट) कार्यक्रम के दौरान सिंधु ने कहा, “विदेश दौरे के दौरान मैंने देखा है कि वहां लोगों में महिलाओं के लिए बहुत सम्मान है. मुझे खुशी होती है ये देख कर. पर यहां भारत में मैंने बहुत से लोगों को ये कहते हुए सुना है कि हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. पर जो लोग वाकई में ऐसा करते हैं, वो बहुत कम हैं”.
उन्होंने जोर देकर कहा कि , “महिलाओं को अपने साथ हुई उत्पीड़न की घटनाओं पर बोलना चाहिए. इसे लेकर शर्मिंदा होने जैसा कुछ भी नहीं, बल्कि हमें खुद पर गर्व होना चाहिए कि हम मजबूती के साथ आगे आकर अपनी बात कह पाए”.
सिंधु ने मीटू की सराहना करते हुए कहा कि इस आंदोलन की वजह से भारत में लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ये मीटू की सफलता है कि लोग आज वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर खुल कर बात कर रहे हैं, “लोग इस मुद्दे पर काफी जागरुक हुए हैं”.
सिंधु ने कहा, महिलाओं को खुद पर विश्वास करने की जरूरत है.
बीते साल अक्टूबर में नाना पाटेकर के खिलाफ आए तनुश्री के बयान के बाद भारत में मीटू अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान में महिलाओं ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर मुखर होकर अपने अनुभव साझा किए.
पिछले साल दिसंबर में सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीता था. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय हैं. इससे पहले वह ओलंपिक मेडल भी जीत चुकी हैं.