राहुल गांधी ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की है. उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक हो जाने का आरोप लगाया है.
लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला है.
राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड से लेकर ईवीएम और चुनाव कार्यक्रम से छेड़खानी करने तक, नमो टीवी, मोदी की सेना और अब केदारनाथ में नाटक; चुनाव आयोग का मोदी और उनके गिरोह के सामने आत्मसमर्पण प्रत्येक भारतीय को साफ-साफ समझ आ रहा है.”
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि पहले चुनाव आयोग की एक गरिमा थी, उसका एक डर था. चुनाव आयोग का सम्मान किया जाता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं बचा है.