56 ईंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने राफेल मामले पर चर्चा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैर-हाजरी पर हमला करते हुए कहा कि, “56 ईंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में कदम नहीं रख पाए.” राहुल गांधी ने यह बात राजस्थान में एक रैली के दौरान कही.
राहुल ने कहा कि जब जनता की अदालत, लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा हो रही थी तो प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के एक विश्वविद्यालय में भाषण दे रहे थे.
उन्होंने कहा, “चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया. 56 ईंच की छाती वाला चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया.”
राहुल ने कहा, “कांग्रेस ने राफेल सौदे पर जनता की अदालत में सवाल उठाए और कहा कि मोदी जी आप सामने आइए. राफेल मामले में कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी और आप अपनी बात रखिए. और छप्पन ईंच की छाती वाले प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट के लिए भी नहीं आ पाए. ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया. वह हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. लेकिन मोदी ने एक मिनट के लिए लोकसभा में अपना चेहरा नहीं दिखाया.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री के बारे में बदतमीजी से नहीं बोलेंगे. मगर राफेल मामले में मोदी ने अनिल अंबानी को 30000 करोड़ रुपये चोरी करके दिलवाए तो न्याय का काम भी होगा. विक्टीमाइजेशन नहीं होगा. दबाव नहीं बनाया जाएगा लेकिन न्याय जरूर दिलवाया जाएगा.’
राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बननी चाहिए.
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का कर्जमाफी उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. इससे किसान को मदद जरूर मिलेगी लेकिन समस्या हल नहीं होगी. यह सिर्फ पहला कदम है यह अंतिम कदम नहीं है. एक नई हरित क्रांति की तैयारी की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है तो इस साल केंद्र में आने वाली कांग्रेस सरकार यह करके दिखा देगी.
उन्होंने कहा,”अब हम दुनिया को हिंदुस्तान के किसान की ताकत दिखाना चाहते हैं. दुनिया को बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी संपत्ती किसान है. और वह न केवल अपने देश बल्कि पूरी दुनिया का पेट भर सकता है. मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के किसान बैकफुट पर नहीं खेलें. वह फ्रंटफुट पर जाकर छक्के मारे. पांच साल से नरेंद्र मोदी जी बैकफुट पर खेल रहे हैं. किसान और युवाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. हम खेलेंगे तो फ्रंटफुट पर खेलेंगे और छक्का मारकर दिखाएंगे.”
किसानों की कर्जमाफी पर राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम साढ़े चार साल में नहीं कर पाए हमने दो दिन में करके दिखा दिया.
राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ही मालिक है और हम यहां सेवा करने आए हैं.