हवाई अड्डे की तर्ज पर रेल यात्रियों को भी समय से पहले पहुंचना होगा


Railway will appeal to passenger to give up subsidy

 

रेलवे अब हवाई अड्डों की तर्ज पर ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को ट्रेन छूटने के समय से पहले बुलाने की योजना बना रहा है. इसके तहत यात्रियों को ट्रेन के समय से 15 से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन आना होगा. इस योजना के पीछे रेलवे का मकसद सुरक्षा जांच को पुख्ता बनाना है.

इस योजना के नियमों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यात्रियों को 15 से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर बुलाया जाएगा. इसके बाद आने वाले यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

कुछ जगहों पर तो ये योजना प्रायोगिक तौर पर शुरू भी हो चुकी है.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के मुताबिक कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर इसे शुरू किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि करीब दो सौ रेलवे स्टेशनों पर इस योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.

अरुण कुमार ने बताया, “योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है. यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है. कुछ इलाके हैं जिन्हें स्थाई सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, अन्य पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे बिंदुओं पर बंद हो सकने वाले गेट होंगे.”

कुमार ने कहा, “प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी. बहरहाल, हवाई्अड्डों के उलट यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी. यात्रियों को प्रस्थान समय से केवल 15-20 मिनट पहले आना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो.”


Big News