राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन


rajasthan bjp chief madan lal saini passed away

 

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का 24 जून को दिल्ली में निधन हो गया. सैनी राज्यसभा के सदस्य थे. सांसद मदन लाल सैनी के निधन की वजह से राज्यसभा की मंगलवार की कार्यवाही स्थगित रहेगी.

मदन लाल सैनी के फेफड़ों में इन्फेकशन था जिसका इलाज कराने वे दिल्ली एम्स आए थे. हालत नाजुक हो जाने पर उन्हें मालवीय नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदन लाल के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है.

मोदी ने ट्वीट किया, “श्री मदनलाल सैनी जी का निधन बीजेपी परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया. उनके स्वभाव और समाज सेवा के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान हासिल हुआ. मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है. ओम शांति.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा , “राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ है. भगवान उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

21 जून को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे उनसे मिलने अस्पताल गई थीं. मदन लाल सैनी को पिछले साल जून में राज्य का अध्यक्ष बनाया गया था.


ताज़ा ख़बरें