जाधव पर फैसले में संशोधन चाहते हैं रणदीप सुरजेवाला


indian diplomat met kulbhushan jadhav

 

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का आदेश दिया.

पीठ ने कहा कि उसने पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया था कि मामले में अंतिम फैसला जब तक नहीं आता, तब तक जाधव को सजा नहीं दी जाए. पीठ ने कहा कि वह मानती है कि सजा पर लगातार रोक जाधव की सजा की प्रभावी समीक्षा के लिए अपरिहार्य स्थिति है.

हालांकि पीठ ने भारत की अधिकतर मांगों को खारिज कर दिया जिनमें जाधव को दोषी ठहराने के सैन्य अदालत के फैसले को रद्द करने, उन्हें रिहा करने और भारत तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाना शामिल है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने फैसले के एक पन्ने का स्क्रीशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि आईसीजे के द्वारा जाधव को भारत वापस करने की मांग को खारिज करना हतोत्साहित करने वाला है.  उन्होंने फैसले के इस हिस्से में संशोधन करवाने का अनुरोध सरकार से किया है.

यह भी पढ़ें : कुलभूषण जाधव मामला: ICJ ने पाकिस्तान से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा


ताज़ा ख़बरें