आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख के खिलाफ पोस्ट पर रैपर हार्ड कौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज
ब्रिटेन में रहने वाली रैपर तरन कौर ढिल्लों उर्फ हार्ड कौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. हार्ड कौर पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी.
एएनआई न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार बनारस के वकील शशांक शेखर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके तहत पुलिस ने कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह), 153ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है.
हार्ड कौर के खिलाफ यह शिकायत इसलिए दर्ज की गई क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ को रेपमेन और आरएसएस को हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार बताया था.
इसके अलावा हार्ड कौर ने मोहन भागवत को 26/11 के मुंबई हमले और पुलवामा हमले का जिम्मेदार बताया.
वहीं शिकयतकर्ता शशांक शेखर ने कहा कि उन्होंने शिकायत इसलिए दर्ज की क्योंकि कौर की पोस्ट से उनको ठेस पहुंची.
हार्ड कौर अपने ‘एक ग्लासी’ और ‘मूव योर बॉडी’ गानों के लिए पहचानी जाती हैं.