दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मुनाफे में बड़ा उछाल


reliance jio infocomm cuts contractual staff to reduce cost

 

मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मुनाफे में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है. 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 65 फ़ीसदी बढ़कर 831 करोड़ पहुंच पर गया.

इस दौरान ग्राहकों की संख्या में भी काफी बढ़त दर्ज की गई. मुनाफे में वृद्धि की वजह भी ग्राहकों की संख्या का बढ़ना बताया जा रहा है.

इससे पहले पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

हालांकि, रिलायंस जियो का औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) घट रहा है, लेकिन ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी से इसका असर कम हो गया. इस दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16 करोड़ थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जियो परिवार अब 28 करोड़ का हो गया है. दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क के जरिए यह लगातार आगे बढ़ रहा है. हमारी सोच सभी को और सभी चीजों को सभी जगह उच्च गुणवत्ता और उचित मूल्य पर जोड़ने की है.’’

रिलायंस जियो की परिचालन आय 50.9 प्रतिशत बढ़कर 10,383 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,879 करोड़ रुपये थी.


उद्योग/व्यापार