खुदरा महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 7.35 प्रतिशत पर पहुंची
दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बहुत तेज वृद्धि हुई है. दिसंबर 2019 में यह बढ़कर 7.35 प्रतिशत हो गई. वहीं नवंबर 2019 में यह 5.54 प्रतिशत थी. खुदरा महंगाई दर के ये आंकड़े उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित हैं.
अगर हम 2018 के दिसंबर की बात करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 2.11 प्रतिशत थी.
सरकारी आंकड़ों की बात करें तो खाद्य पदार्थों की महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 14.12 प्रतिशत रही. यह पिछले छह सालों के सबसे उच्छ स्तर पर है. नवंबर 2019 में यह 10.01 प्रतिशत थी.
केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से कहा है कि महंगाई दर दो प्रतिशत के मार्जिन के साथ चार प्रतिशत की रेंज में रखे.