भीमा मंडावी पर हुए हमले की जांच करेंगे सेवानिवृत्त न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री
दिवंगत विधायक भीमा मंडावी पर हुए नक्सली हमले की जांच सिक्किम उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सिक्किम उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी पर हुए हमले की जांच करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने को लेकर अपनी सहमति दी है.
अधिकारियों ने बताया कि अग्निहोत्री ने इस संबंध में आज राज्य शासन को अपनी सहमति भेजी है.
दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी क्षेत्र में नक्सलियों ने इस महीने की नौ तारीख को भीमा मंडावी के वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया गया था. इस घटना में मंडावी और चार अन्य पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
राज्य के बस्तर क्षेत्र में लोकसभा के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले हुई इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने षडयंत्र का आरोप लगाया था और सीबीआई जांच की मांग की थी.
बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी.