जर्मनी: धुर दक्षिणपंथी पर प्रवासी समर्थक नेता की हत्या का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
जर्मनी में एक धुर दक्षिणपंथी व्यक्ति पर एक वरिष्ठ स्थानीय नेता की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नेता अपने प्रवासी समर्थन विचारों के लिए जाने जाते थे. इस घटना की जानकारी अधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी गई.
मृत वॉल्टर लुएकी जर्मन चांसलर एंजेला मर्कल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी के सदस्य थे. उनकी गोली मार कर हत्या की गई थी. दो हफ्ते पहले वह हेस्से राज्य में स्थित अपने घर की छत पर मृत पाए गए थे.
रविवार 16 जून को पुलिस ने इस मामले में एक 45 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी केसेल शहर से हुई है. यह शहर लुएकी के घर से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. युवक की गिरफ्तारी का आधार वारदात की जगह से मिले डीएनए के सबूत हैं.
इस मामले में अभियोजन कार्यालय की तरफ से कहा गया कि सोमवार 17 जून को एक अन्य व्यक्ति, 55 वर्षीय स्टिफन को लुएकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता मार्कस श्मिट ने मीडिया से कहा, “जांच के आधार पर हम यह मानते हैं कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे दक्षिणपंथी उग्रवादी का हाथ है.”
उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता चले की आरोपी के साथ कोई और भी था. उन्होंने आरोपी के किसी धुर दक्षिणपंथी आपराधिक नेटवर्क के साथ जुड़े होने की भी बात को खारिज किया है.
विश्व भर में प्रवासी संकट छाया हुआ है. हालांकि, एंजेला मर्केल ने जर्मनी में शरणार्थियों का स्वागत किया था. वॉल्टर लुएकी मार्केल के इस विचार का समर्थन करते थे. यही वजह है कि वह दक्षिणपंथी समाचार चैनलों के निशाने पर थे.