ऋषभ, रहाणे और विजय शंकर विश्प कप टीम की दौड़ में शामिल
Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा ही कि ऋषभ पन्त,अजिंक्य रहाणे और विजय शंकर विश्व कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की कतार में खड़े हैं.
प्रसाद ने कहा है कि चयनकर्ताओं ने लगभग 15 खिलाड़ियों के नाम विश्व कप के लिए तय कर लिए हैं. आईसीसी द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले इस पर आखिरी फैसला ले लिया जाएगा. ऋषभ पन्त ने पिछले एक साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी में गजब का सुधार लाया है. उनका फॉर्म में रहना हमारे लिए एक सकारात्मक संकेत है. विजय ने भी अपने ऑल राउंडर खेल से न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम तीन विकेटकीपरों के साथ खेल रही थी. इस सीरीज में एमएस धोनी विकेटकीपर और दिनेश कार्तिक और ऋषभ पन्त बतौर बल्लेबाज के खेल रहे थे.
प्रसाद ने कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में धोनी हमारी सबसे पहली पसंद हैं. पन्त और कार्तिक को बैक अप विकेट कीपर के तौर पर रखा गया है. कार्तिक ने खुद को लोअर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम में स्थापित किया हैं. कार्तिक किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.
पन्त के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, “हालांकि पन्त ने अभी तक केवल तीन वनडे खेले हैं लेकिन उनमें लम्बे शॉट मारने की काबीलियत और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की वजह से पन्त विश्व कप की दौड़ में शामिल हैं.”
अंत में प्रसाद ने कहा कि विजय शंकर चौथे ऑल राउंडर के रूप में 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें 15 का चयन किया जाना बाकि है. शंकर को टीम में जब भी मौका मिला है उसने अपने आप को साबित किया है. अब देखना ये होगा की हमारी विश्व कप की रणनीति में वह कितना फिट बैठते हैं.