ऋषि कुमार शुक्ला होंगे सीबीआई के नए निदेशक


Rishi Kumar Shukla new CBI Director

  ANI

आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाया गया है. वह इससे पहले मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक थे. प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को आधार बनाकर ऋषि कुमार शुक्ला को छुट्टी पर भेज दिया गया था.

ऋषि कुमार शुक्ला के नाम की मंजूरी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दी. इस कमेटी में पीएम मोदी के साथ सीजेआई रंजन गोगोई और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे.

ऋषि कुमार शुक्ला 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह दो साल तक सीबीआई के निदेशक के पद पर बने रहेंगे. शुक्ला, एम नागेश्वर राव की जगह लेंगे.

नागेश्वर राव को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और डिप्यूटी डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच बढ़े विवाद के बाद अंतरिम निदेशक बनाया गया था.

शुक्ला ग्वालियर से हैं. उनकी शुरुआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई. वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी रह चुके हैं. वह साल 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस रहे. जुलाई 2016 में उन्हें बीजेपी के शासनकाल में मध्य प्रदेश का डीजीपी बनाया गया. उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी बताया जाता था.


Big News