अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री में अगस्त में 47 फीसदी की गिरावट


Sales of renewable energy certificates dropped by over 47 percent

  Wikimedia Commons

अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में 47 प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ 4.3 लाख इकाई रह गई.

बताया जा रहा है कि इसकी अहम वजह आपूर्ति में कमी आना है. पिछले साल इसी माहीने में इसकी बिक्री 8.19 लाख इकाई थी.

देश में अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की खरीद-फरोख्त के लिए इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीएक्सआईएल) काम कर रही हैं. अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की खरीद-फरोख्त हर माह के अंतिम बुधवार को होती है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आईईएक्स पर अगस्त में कुल 2.93 लाख और पीएक्सआईएल पर 1.37 लाख अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की बिक्री हुई जो पिछले साल इसी माह में क्रमश: 5.07 लाख और 3.12 लाख इकाई थी.

आईईएक्स के आंकड़ों के मुताबिक गैर-सौर और सौर नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों की कम आपूर्ति जारी है. खरीद-फरोख्त के दौरान इसकी लिवाली बोलियां इसकी बिकवाली बोलियों को पार कर गयीं. इसके लिए 12.03 लाख लिवाली बोलियां आयीं जबकि बिकवाली बोलियां 3.46 लाख रही.

इसी तरह पीएक्सआईएल पर लिवाली बोलियां 3.39 लाख अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र रही जबकि बिकवाली बोलियां 1.66 लाख प्रमाणपत्र की रहीं.


Big News