अयोध्या के बाद काशी, मथुरा के सवाल पर भागवत का बड़ा बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.
सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच द्वारा सर्वसम्मति से दिए फैसले पर भागवत ने कहा बरसों से चल रहे विवाद को अब भूलकर सबको राम मंदिर बनाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फैसले को हार और जीत की तरह नहीं देखा जाना चाहिए.
भागवत ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अब ये विवाद खत्म हो. इसमें सभी पक्षों पर विचार किया गया, जिसके बाद सत्य एंव न्याय सामने आया.’
आज प्रेस वर्ता के दौरान उन्होंने लोगों से संयमित रहकर अपनी खुशी को अभिव्यक्त करने को कहा.
ये पूछे जाने पर कि क्या संघ अब काशी, मथुरा का सवाल उठाएगा के जवाब में भागवत ने कहा, ‘संघ का काम आंदोलन करना नहीं, मनुष्य निर्माण है और हम वही करेंगे.’
भागवत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस विवाद के समापन की दिशा में कोर्ट के निर्णय के अनुरूप परस्पर विवाद को समाप्त करने वाली पहल सरकार की ओर से शीघ्र होगी.