लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 66 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहा मतदान समाप्त हो गया है. इस चरण में देश भर के 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर कुल 66 फीसदी मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 62.38, उत्तर प्रदेश में 66.06, छत्तीसगढ़ में 71.40, असम में 76.22, जम्मू कश्मीर में 45.50, कर्नाटक में 67.67, महाराष्ट्र में 61.22, मणिपुर में 67.15, ओडिशा में 57.97, पुडुचेरी में 76.19, तमिलनाडु में 66.36 और पश्चिम बंगाल में 76.42 प्रतिशत मतदान हुए है.
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के करीब 90 मतदान केंद्रों पर किसी भी वोटर ने वोट नहीं डाला. ज्यादातर मतदान केंद्र श्रीनगर के मुख्य इलाके में स्थित हैं. लोकसभा के दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर की दो सीटों उधमपुर और श्रीनगर सीट के लिए मतदान हुआ है. जहां सबसे कम 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ.
श्रीनगर लोकसभा सीट के तहत आठ विधानसभा सीटें हैं. यहां 12,95,304 पंजीकृत वोटर और 1716 मतदान केंद्र हैं.
सोनावर विधानसभा क्षेत्र, जहां पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने वोट डाले, को छोड़कर अन्य सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत इकाई अंक में दर्ज किया गय. ईदगाह विधानसभा क्षेत्र में 3.3 फीसदी मतदान हुआ.
तमिलनाडु की 38 सीटों, कर्नाटक की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 10 सीटों, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों, असम, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटों, छत्तीसगढ़ की तीन और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों, जम्मू और कश्मीर की दो सीटों सहित मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ.
इससे पहले त्रिपुरा में मतदान की तारीख को दूसरे चरण से बढ़ाकर तीसरे चरण में कर दिया गया था. जबकि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया था.
देश के अलग-अलग हिस्सों से ईवीएम में खराबी की सूचनाएं भी आई हैं. वहीं मुंबई के सिओन क्षेत्र में चुनाव आयोग ने एक छापेमारी में 11.85 लाख नकदी बरामद की है.