17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र 17 जून से होगा शुरू


nirmala sitharaman announces merger of ten banks

 

17वीं लोकसभा का मॉनसून सत्र 17 जून से शुरू होगा. 39 दिनों तक चलने वाला मॉनसून सत्र 26 जुलाई को समाप्त होगा. 19 जून को निचले सदन के स्पीकर की भी नियुक्ति होगी. इस दौरान 5 जुलाई को केंद्र सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए बीते शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण 4 जुलाई को पेश किया जाएगा.

मॉनसून सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. पहले दिन सदन के मुख्य स्पीकर की नियुक्ति होने तक एक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्त की जाएगी. प्रोटेम स्पीकर सदन के स्पीकर जैसी ही जिम्मेदारियां निभाते हैं.

वे सभी नव-निर्वाचित सांसदों को पद की शपथ दिलाएंगे.

संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव जारी होगा जिस पर प्रधानमंत्री अपनी प्रतिक्रिया देंगे. 16वीं लोकसभा में नागरिक संशोधन विधेयक 2018 के शीतकालीन सत्र में पास हुआ था. फिलहाल यह विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है. इस बार भी विधेयक का पारित होना मुश्किल है. राज्यसभा में दो-तिहाई सदस्य इस विधेयक के खिलाफ हैं.


ताज़ा ख़बरें