यौन उत्पीड़न मामले में फ्लिपकार्ट के सीईओ का इस्तीफा
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के फाउंडर और सीईओ बिन्नी बंसल ने अपने खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है.
बिन्नी पर कंपनी की पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट बिन्नी पर लगे इन आरोप की स्वतंत्र जांच कर रही है.
छह महीने पहले फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण करने वाली कंपनी वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा है कि बिन्नी के खिलाफ लगे आरोप की जांच जारी है. फिलहाल उनके खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप में किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं.
कंपनी ने बताया कि पिछले कुछ समय में उनके तरफ से लिए गए फैसलों में कमियां दिखी हैं. इस दौरान लिए गए उनके फैसलों में पारदर्शिता नहीं रही है, और यही कारण है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. कंपनी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. हालांकि कंपनी की तरफ से जारी बयान में उनके खिलाफ लगे आरोपों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बिन्नी के खिलाफ पूर्व कर्मचारी ने इस साल जुलाई में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट में शिकायत भेजी थी.
बिन्नी ने इन आरोपों से पूरी तरह इंकार किया है. अपने खिलाफ लगे आरोपों को बिन्नी ने झूठा बताते हुए कहा कि वह इससे सदमे में हैं. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी में वह शेयरधारक रहेंगे और निदेशक मंडल में भी बने रहेंगे.
बिन्नी बंसल के बाद कल्याण कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट के सीईओ का पदभार संभाल लिया है.