एग्जिट पोल: शेयर बाजार में निवेशकों का मुनाफा पांच लाख करोड़ के पार


sensex down with record points after surge of seven sessions

 

एग्जिट पोल को लेकर राजनीतिक जानकार और समीक्षक तमाम तरह के संदेह जता रहे हैं. लेकिन शेयर बाजार इन एग्जिट पोल के नतीजों से काफी उत्साहित नजर आ रहा है. हालात ये है कि एग्जिट पोल के सामने आने के बाद से निवेशकों की सामूहिक आय में 5.33 लाख करोड़ का इजाफा हो चुका है.

बीएससी का सेसेंक्स 1,422 अंकों की बढ़त दर्ज कर कुलांचे भर रहा है. सोमवार को जब बाजार बंद हुआ उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियां 1,51,86,312.05 करोड़ पर पहुंच चुकी थी, जबकि शुक्रवार को ये 1,46,58,709.68 करोड़ पर थीं.

इस दौरान सेंसेक्स 39,300 को बेंचमार्क को पार कर गया, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 11,800 के पार निकल गया. बजाज ऑटो और इंफोसिस को छोड़कर सभी शेयरों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.

निवेशकों में ये उत्साह सत्ताधारी एनडीए सरकार की सत्ता में वापसी को लेकर देखा जा रहा है. हाल में संपन्न हुए आम चुनावों के बाद अलग-अलग टीवी चैनल और सर्वे एजेंसिया बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं.

कोटक इक्विटीज की ओर से कहा गया, “एग्जिट पोल के नतीजे बाजार के लिए सकारात्मक देखे जा रहे हैं. एनडीए की सत्ता में वापसी को देखते हुए बाजार में बढ़त का दौर देखा जा रहा है.”

कोटक की ओर से कहा गया कि अगर 23 मई को आने वाले आम चुनाव के परिणाम इसी तरह से रहते हैं तो शेयरों में जारी बढ़त के थोड़ा और ऊपर जाने की उम्मीद है.

इस दौरान रुपये में भी मजबूती का रुख देखा जा रहा है. फॉरेक्स मार्केट के ताजा आंकड़ों में डॉलर के मुकाबले रुपये में 58 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. इसी दौरान रुपया सुधर कर 69.65 पर आ गया.


उद्योग/व्यापार