शिरोमणि अकाली दल दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेगी
बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. दिल्ली अकाली दल के नेता माजिंदर सिंह सिरसा ने यह बताया है.
अकाली दल और बीजेपी के बीच एनआरसी और सीएए को लेकर मतभेद है.
अकाली दल के नेता माजिंदर सिरसा ने कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करता है. हमें यह स्वीकार नहीं है कि पहचान साबित करने के लिए भारत के लोगों को कतारों में खड़े रहना पड़े.’
उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ बैठक के दौरान हमें संशोधित नागरिकता कानून के हमारे रुख पर पुनर्विचार करने को कहा गया लेकिन हमने इनकार कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल का दृढ़ रवैया यही है कि सीएए से मुस्लिमों को बाहर नहीं रखा जा सकता है और हम पूरी तरह से एनआरसी के खिलाफ हैं.
शिरोमणि अकाली दल के इस रुख के बाद यह साफ हो गया है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.