शूटिंग वर्ल्ड कप: वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड
Twitter
नई दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की स्टार निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड मेडल जीता है.
अपूर्वी ने फाइनल मुकाबले में 252.9 अंक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अपूर्वी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी महिला निशानेबाज बन गई हैं. इससे पहले यह उपलब्धि अंजलि भागवत के नाम था.
अपूर्वी चंदेला ने 2015 में चैंगवोन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में सिल्वर मैडल जीता था. वह साल 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं.
इससे पहले अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने 629.3 अंक हासिल किए थे. सिंगापुर की हो जी यी (629.5) और चीन की जू यिंगजी (630.8) और जाओ रुझू (634.0) पहले तीन स्थानों पर रहीं थी.