दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हराने वाला पहला एशियाई देश बना श्रीलंका
Twitter
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. श्रीलंका ने यह मैच आठ विकेट से जीता. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 26 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. इस जीत के साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराने वाला पहला एशियाई देश भी बन गया है.
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुसल मेंडिस और ओशाडा फर्नांडो ने साझेदारी में शतकीय पारी खेली.
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीका की टीम विस्वा फर्नांडो और कसुन रजिथा की फिरकी में फंस गई और पूरी टीम 222 रन पर ऑल आउट हो गई.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम भी अपनी पहली पारी में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और श्रीलंका की पूरी टीम 154 रन ही बना सकी.
दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पास सीरीज में एक-एक की बराबरी करने का सुनहरा अवसर था. टीम पहली पारी के आधार पर 68 रन की बढ़त होने के बावजूद दूसरी पारी में एक बार फिर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.
श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने अफ्रीका की टीम 128 रनों पर सिमट गई.
दूसरी पारी के तीसरे दिन श्रीलंका को 197 रन का लक्ष्य मिला. कुसल मेंडिस84 और ओशाडा फर्नांडो 75 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आठ विकेट रहते हासिल कर लिया.
पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे कुसाल परेरा को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला.