उत्तरी सियाचिन में बर्फीले तूफान से सेना के चार जवानों सहित छह की मौत


Six dead, including four army personnel, in icy storm in northern Siachen

 

सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी हिस्से में 18 नवंबर को दोपहर बाद हुए हिमस्खलन की चपेट में आने के कारण सेना के चार जवानों और दो कुलियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि सेना के छह कर्मियों समेत आठ लोगों का एक समूह दोपहर बाद तीन बजे 19 हजार फुट की ऊंचाई पर हुए हिमस्खलन की चपेट में आ गया.

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में सेना के दो जवान बच गए हैं. उन्होंने बताया कि पास की चौकी से राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है.

अधिकारी ने बताया कि बेहतर प्रयास करने के बाजवूद हाइपोथर्मिया (अत्यधिक सर्दी) की वजह से चार सैनिकों एवं दो नागरिकों की मौत हो गयी.

सियाचिन ग्लेशियर काराकोरम पर्वत श्रृंखला पर 20 हजार फीट की ऊंचाई पर है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र है.

सर्दियों के मौसम में यहां जवानों का सामना अक्सर बर्फीले तूफान और भू-स्खलन से होता है. पारा भी यहां जवानों का दुश्मन बनता है और इलाके में तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है.


Big News