विश्व महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना नंबर वन


Smriti Mandhana ranked one in one day cricket

  ICC

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी की महिला क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग पर शीर्ष पायदान पर पहुंच गई हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्मृति ने लगातार तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्मृति मंधाना ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. मंधाना के अभी 751 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिस पेरी, मंधाना से 70 अंक पीछे हैं.

मंधाना साल 2018 से ही गजब की फॉर्म में है. साल 2018 से अब तक खेले गए 15 वनडे मैचों में स्मृति दो शतक और आठ अर्धशतक लगा चुकी है.

मंधाना के अलावा इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सैटरवेट को दस स्थान का लाभ हुआ है. एमी ने भारत के खिलाफ दो अर्धशतक लगाए हैं और वह चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं. वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज को एक पायदान का नुकसान हुआ अब वह 5 वें पायदान पर पहुंच गई हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाज पूनम यादव और दीप्ती शर्मा 5-5 पायदान की छलांग लगाकर क्रमश: 8 वें और 9 वें पायदान पर पहुंच गई हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पूनम ने 6 विकेट अपने नाम किए जबकि दीप्ती ने 4 विकेट अपने नाम किए.

भारतीय गेंदबाजो में झूलन गोस्वामी चौथे पायदान पर हैं जो कि फिलहाल भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों में सबसे उपर हैं.


खेल-कूद